कुलपति द्वारा शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित

कुलपति द्वारा शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित।

सागर।  भारतीय शिक्षण मंडल के युवा आयाम द्वारा आयोजित शोध-पत्र लेखन प्रतियोगिता जो कि “विजन फॉर विकसित भारत” थीम पर आधारित है, के शोध लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर की कुलगुरु प्रोफ़ेसर नीलिमा गुप्ता के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल का यह एक सराहनीय प्रयास है, जो कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के 2047 के विकसित भारत संकल्पना को पूर्ण और साकार अवश्य करेगा। इसके साथ साथ युवा पीढ़ी के शोध और अनुसन्धान संवर्धन में उच्चतम वृद्धि भी निश्चित रूप से सुनिश्चित होगी। इसके माध्यम से हम सभी हमारे भारतीय ज्ञान परम्परा के मूल्यों की वैज्ञानिक विवेचना समाज और देश विदेश के पटल में रखने में सफल होगे। उन्होंने 40 वर्ष से कम उम्र के विश्वविद्यालय और कॉलेजों के समस्त स्नातक एवम स्नातकोत्तर विद्यार्थियों और शोधर्थियो से इस शोध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर कुलपति जी का विद्यार्थियों के लिए शोध लेखन जागरूकता वीडियो सन्देश भी जारी किया गया। इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल की सागर विस्तारक सुश्री काजल पाण्डेय, महाकौशल प्रान्त के अनुसन्धान प्रकोष्ठ के सहप्रमुख प्रोफ़ेसर सुशील कुमार काशव , प्रान्त सहसंपर्क प्रमुख  संतोष सोहगौरा ,विश्वविद्यालय इकाई प्रान्त सहप्रमुख डॉ.संदीप शुक्ला , महाकौशल प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य व जिला सागर के अध्यक्ष डॉ.राजू टंडन , जिला मंत्री अनुराग ब्रजपुरिया, विश्वविद्यालय इकाई सह संयोजक डॉ. देवकी नंदन शर्मा ,जिला सागर की जिला युवा आयाम प्रमुख डॉ.अपर्णा श्रीवास्तव एवं जिला अनुसंधान प्रकोष्ठ डॉ. विजयश्री सूर्यवंशी आदि कार्यकर्ताओ ने अपनी सहभागिता प्रदान की .

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top