Sagar: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, परखच्चे उड़े, एक की चली गयी जान

Sagar: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, परखच्चे उड़े, एक की चली गयी जान

सागर। राहतगढ थाना अंतर्गत सीहोरा चौकी से एक घटना सामने आई है, जहा पर सिहोरा पेट्रोल पंप के सामने मोटरसायकिल और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे एक व्यक्ती की मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार पिपरा निवासी नारायण अहिरवार जो गल्ला मंडी मे हम्मली का काम करते है, मजदूरी करने के बाद अपने घर पिपरा जा रहे थे कि, सडक किनारे मोटारसईकील खडी कर फोन पर बात कर रहे थे, तभी भोपाल से सागर की ओर जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसायकिल दूर जा गिरी और युवक की घटनास्थळ पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जानकारी मिलते ही डायल हंड्रेड ओर पुलिस मोके पर पहुची ओर शव को पोस्टमार्टम के लिये राहतगढ सामुदाय स्वस्थ केंद्र भिजबाया, जहा पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सोप दिया गया , फिरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top