Wednesday, December 3, 2025

Sagar News: अस्पतालों से केवल गीले सूखे कचरे का शुल्क लिया जा रहा हैं – निगम

Published on

spot_img
नगर निगम  द्वारा अस्पतालों और नर्सिंग होम से केवल गीले और सूखे कचरे का कचरा प्रबंधन उपभोक्ता शुल्क लिया जा रहा है
खेमचंद अस्पताल और श्री चैतन्य महाप्रभु अस्पताल द्वारा जमा की गई मार्च 2024 तक की दो लाख सड़सठ हजार- दो लाख सड़सठ हजार कचरा प्रबंधन उपभोक्ता शुल्क की राशि
सागर ।   नगर निगम सागर द्वारा नगर की अस्पताल एवं नर्सिंग होम से गीला एवं सूखा कचरा एकत्रित किया जाता है तथा इस कचरे का उपभोक्ता शुल्क लिया जाता है। नगर निगम द्वारा एकत्रित किए जाने वाले गीले कचरे में अस्पतालों द्वारा उत्पन्न खाद्य पदार्थों के बचे हुए भाग, फल सब्जी आदि के छिलके, नर्सिंग होम एवं अस्पताल में स्थित कैंटीन से निकलने वाले खाद्य पदार्थ की जूठन आदि शामिल होते हैं। इसके साथ ही अस्पतालों से निकलने वाले सूखे कचरे जिसमें कागज पॉलिथीन के रैपर तथा दवाइयां के रेपर तथा अन्य प्रकार का सूखा कचरा शामिल है।
सूखे एवं गीले कचरे के अलावा अस्पतालों द्वारा बड़ी मात्रा में बायोमेडिकल वेस्ट भी उत्सर्जित किया जाता है जिसमें जैविक संक्रामक कचरा तथा संभावित जैविक संक्रामक कचरा शामिल होता है। शासन की गाइडलाइन अनुसार अस्पतालों को इस बायोमेडिकल वेस्ट का शत प्रतिशत सुरक्षित निपटान करना आवश्यक होता है जिसके लिए अस्पताल एवं नर्सिंग होम द्वारा उक्त कार्य के लिए निर्धारित संस्थाओं के साथ अनुबंध किया जाता है एवं उन्हें भुगतान किया जाता। इन संस्थाओं के द्वारा अस्पतालों से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे का एकत्रीकरण नहीं किया जाता न ही उसका प्रसंस्करण किया जाता है।
नगर निगम द्वारा जो गीला एवं सूखा कचरा अस्पतालों से एकत्रित किया जाता है उसके उपभोक्ता शुल्क के बिल अस्पताल एवं नर्सिंग होम को जारी किए गए थे तथा बिल जमा न करने पर वर्तमान मैं संबंधित संस्थाओं को नोटिस जारी किए गए  हैं।
 नगर के खेमचंद अस्पताल तथा चैतन्य महाप्रभु अस्पताल  द्वारा मार्च 2024 तक के उपभोक्ता शुल्क की राशि 02 लाख 67 हजार रुपये का प्रथक-प्रथक रूप से पूर्ण भुगतान कर दिया गया है।
नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा नगर के सभी अस्पताल तथा नर्सिंग होम से यह अपील की है कि अपने संस्थान से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे के उपभोक्ता शुल्क का भुगतान समय पर करें तथा भविष्य में अधिभार एवं अन्य वैधानिक कार्रवाइयों की समस्या से बचें।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।