Sagar: मासूम के रेप और हत्या पर आक्रोशित माँझी-रायकवार महासंघ चक्काजाम करेगा

नाबालिग का अपहरण कर रेप और हत्या का मामला

न्याय दिलाने मांझी-रायकवार महासंघ मंगलवार से धरना, चक्काजाम करेगा

सागर। जिले बिलहरा चौकी अंतर्गत 13 वर्ष की नाबालिक के साथ 20 अप्रेल को अपहरण कर बलात्कार किया गया एवं उसकी निर्मम हत्या कर नदी में फेंक दिया गया। इसके संदर्भ में कलेक्टर एसपी सागर को एक ज्ञापन 2 मई को दिया गया जिसमें सागर मांझी रायकवार महासंघ द्वारा तीन सूत्रीय मांग रखी गई थी। समाज का कहना है जिसपर अब तक कोई कार्यवाई नही की गई, रविवार कों गंगा मंदिर रानीपुर में सागर जिला मांझी रायकवार समाज की बैठक आयोजित की गई उसमें निर्णय लिया गया, कि 14 मई मंगलवार को बस स्टैंड के बाजू में मांझी रायकवार समाज द्वारा बच्ची को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन चक्काजाम किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ समाजसेवी गोवर्धन रैकवार द्वारा की गई बैठक को रविंद्र रैकवार, मुन्ना नाववाले राजू पहलवान, नीरज रैकवार कृषि विभाग ,मनमोहन रैकवार ,रोशन रैकवार सुरेश रैकवार, मकरोनिया ,कमल नारायण रैकवार रहली, दीप्ति रैकवार, श्रीमती सुमन रैकवार ,रजनी रैकवार, भगवती रैकवार ने बैठक मे अपने विचार रखकर सभी ने कहा है ,कि सभी माता बहने एवं बच्चों सहित धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे। बैठक का संचालन उमाशंकर रैकवार बैंक वालों ने किया एवं बैठक का आभार मनोज रैकवार ठेकेदार ने किया ,बैठक में प्रमुख रूप से घनश्याम रैकवार ,उमेश रैकवार इंजीनियर ,दिलीप बाबू रैकवार ,अमन रैकवार अंकित रैकवार, देवेंद्र रैकवार मकरोनिया धर्मेंद्र रैकवार, मुरारी चौधरी, राजेश कंट्रोल वाले तुलसीराम रैकवार ,गोविंद मिट्ठू रैकवार ,कृष्ण रैकवार, वर्षा रैकवार सीमा रैकवार वंदना रैकवार ,सुंदरी रैकवार ,संगीता रैकवार सहित बिलहरा से आए हुए बच्ची के परिवार एवं रिश्तेदार भी सम्मिलित हुए उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी विनोद रायकवार सागर ने दी।

ख़बर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top