राष्ट्रीय आपदा,व अग्नि शमन एवं लेन्डस्लाइड प्रबंधन शिविर में रोवर-रेंजर का दल रवाना

राष्ट्रीय आपदा,व अग्नि शमन एवं लेन्डस्लाइड प्रबंधन शिविर में रोवर-रेंजर का दल रवाना

सागर। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सागर के उत्कर्ष पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, सेमराबाग सागर की 04 रेंजर का दल राष्ट्रीय स्तर पर रेंजर लीडर, ज्योति यादव के मार्गदर्शन में जाने के लिए रवाना हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला संगठन आयुक्त द्वारा बच्चों को अच्छा प्रदर्शन कर सागर जिले एवं विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने हेतु बधाई दी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रोग्राम देहरादून दिनांक 08 may से 17 मई 2024, 10 दिनो तक आपदा से सम्बन्धित। गतिविधियों में भाग लेंगे और प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रशिक्षण मे कृषिका पिता महेश पटेल, जाह्रनवी कश्यप पिता देवेंद्र कश्यप,

शिवानी पटेल पिता तुलसीराम एवं प्रियंका,

लीडर ज्योति यादव पिता गोविंद सिंह रेंजर लीडर के साथ मध्य प्रदेश को रिप्रजेंट करेंगे। इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन हेतु जिला संघ के पदाधिकारियों एवं स्कूल संचालक मिस्टर आर के सोनी जी, प्रिंसिपल श्रीमती संध्या सोनी द्वारा सभी को शुभकामनाए दी गई।

ख़बर- 9302303212 वट्सअप

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top