होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नगर पालिका ने बकायादारों की 43 दुकानें की सील

नगर पालिका ने बकायादारों की 43 दुकानें की सील सागर। गढ़ाकोटा नगर पालिका ने नगर भवन, पालिका बाजार स्थित दुकानों का दुकानदारों ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

नगर पालिका ने बकायादारों की 43 दुकानें की सील

सागर। गढ़ाकोटा नगर पालिका ने नगर भवन, पालिका बाजार स्थित दुकानों का दुकानदारों द्वारा प्रीमियम राशि एवं किराया जमा न करने वाले किरायेदारों की दुकान सील करने की कार्यवाही की है। मंगलवार को नगर पालिका अमलों ने तहसीलदार श्री ऋषि गौतम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धनंजय गुमास्ता एवं पुलिस बल के साथ जाकर 43 दुकानें सील की है एवं सूचना भी चश्पा की है कि सील चपरा तोड़ने वालों पर शासन की आदेश अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

RNVLive

राजस्व निरीक्षक  पीयूष अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कई बार दुकानदारों को नोटिस देकर चेताया गया था इसके अलावा जिन दुकानदारों ने अभी तक बकाया राशि जमा नहीं की है उनकी दुकाने भी सील करने की कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्रवाई के दौरान बकायादारों द्वारा लगभग 6 लाख रुपए की राशि नपा में जमा की गई। आज मछली मार्केट, अस्पताल चौराहा स्थित मार्केट एवं तहसील परिसर में बनी दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी एवं दुकानदारों पर कार्यवाही प्रक्रिया जारी रहेगी।

Total Visitors

6186191