नगर पालिका ने बकायादारों की 43 दुकानें की सील
सागर। गढ़ाकोटा नगर पालिका ने नगर भवन, पालिका बाजार स्थित दुकानों का दुकानदारों द्वारा प्रीमियम राशि एवं किराया जमा न करने वाले किरायेदारों की दुकान सील करने की कार्यवाही की है। मंगलवार को नगर पालिका अमलों ने तहसीलदार श्री ऋषि गौतम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धनंजय गुमास्ता एवं पुलिस बल के साथ जाकर 43 दुकानें सील की है एवं सूचना भी चश्पा की है कि सील चपरा तोड़ने वालों पर शासन की आदेश अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व निरीक्षक पीयूष अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कई बार दुकानदारों को नोटिस देकर चेताया गया था इसके अलावा जिन दुकानदारों ने अभी तक बकाया राशि जमा नहीं की है उनकी दुकाने भी सील करने की कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्रवाई के दौरान बकायादारों द्वारा लगभग 6 लाख रुपए की राशि नपा में जमा की गई। आज मछली मार्केट, अस्पताल चौराहा स्थित मार्केट एवं तहसील परिसर में बनी दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी एवं दुकानदारों पर कार्यवाही प्रक्रिया जारी रहेगी।