मोतीनगर पुलिस के द्वारा हत्या के प्रयास के आरोप में फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

मोतीनगर पुलिस के द्वारा हत्या के प्रयास के आरोप में फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सागर। घटना का विवरण- दिनाँक 25.04.2024 को फरियादी अशोक पिता बलेश्वर भगत सैनी उम्र 48 सला नि० मीठा नल के पास खुशीपुरा मोहल्ला सुभाषनगर वार्ड सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि लकडी की टाल खुशीपुरा में चलाता हू मेरे दो बेटे है मेरे बडे बेटे का नाम विध्यांशु उर्फ मीन्टू सैनी है जो टाल का काम देखता है आज से तीन साल पहले रवि अहिरवार नि० ग्राम सौरई थाना बण्डा को लकडी लाने के लिए एडवांस 12500 रूपये दिये थे जो बार बार कहने पर भी ना पैसे वापसी दे रहा था ना लकडी दे रहा था जो कल दिनांक को रवि अहिरवार मेरे लडके विध्यांशु उर्फ मीन्टू सैनी से पैसे की बात को लेकर टाल पर वातावरण हो गया था उसी बात को लेकर आज दिनांक 25.04.2024 के करीबन 10.00 बजे की बात है मेरी लकडी की टाल पर रवि अहिरवार का साला दिनेश अहिरवार, सचिन अहिरवार, सोनू अहिरवार हाथ में लोहे की रॉड व डण्डा लेकर आये और मेरे बेटे विध्यांशु उर्फ मिन्टू से गंदी गंदी गालिया देकर कहने लगे कि मेरे जीजा से रूपये मांगते हो जो मेरे बेटे को पकड लिया सचिन अहिरवार ने जान से मारने की नियत से मेरे बेटे के सिर पर लोहे की रॉड मारी जिससे सिर पर चोट आई और खून निकलने लगा जो वही गिर गया तो सोनू अहिरवार, दिनेश अहिरवार ने डण्डे से मारपीट की जो मैं व वही पर काम कर रहे पवन सैनी, शनि कोरी ने बीच बचाव किया यह तीनो जाते कह रहे थे कि अगली बार रूपये मांगे तो जान से खत्म कर देगे की रिपोर्ट पर अपराध क 491/2024 धारा 294,323,324,307,34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना गंभीर प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी की तलास पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्ग दर्शन मे तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के दिशा-निर्देशन व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के नेतृत्व में मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर साईबर सेल बिजिलेंस की मदद से आरोपी सोनू अहिरवार की तलास पतारसी की जाकर आरोपी सोनू उर्फ कुंदन पिता सुरेश अहिरवार उम्र 28 साल नि० ग्राम अमावनी, थाना-मोतीनगर जिला सागर (म.प्र.) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोविज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जिसने घटना कारित करना स्वीकार किया जो आरोपी के मेमोरेण्डम लेख कर मेमोरेण्डम बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त डण्डा की जप्ती की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित बेदी 03. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 04. प्रआर 406 अमर तिवारी साईबर सेल शाखा सागर 05. आर 1120 पवन सिंह 06.आर 1460 प्रेम कुमरे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top