कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल पहुंचे घर, मां ने आरती उतरी लगाया गले, देखे वीडियो

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल पहुंचे घर, मां ने आरती उतरी लगाया गले, देखे वीडियो

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जब घर पहुंचे तो परिजनों उनका खास तरीके से स्वागत किया। केजरीवाल की मां बेटे की आने की खुशी में पहले से आरती की थाल सजा कर खड़ी नजर आईं। घर में प्रवेश करते ही सीएम केजरीवाल ने सबसे पहले अपनी मां के पांव छुए।

दिल्ली शराब नीति से जुड़े घोटाला मामले में आरोपों का सामना कर रहे सीएम केजरीवाल को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जमानत मिली। रिलीज ऑर्डर तैयार होने के बाद सीएम जब घर पहुंचे तो उनके माता- पिता और अन्य सभी परिजनों से जोरदार स्वागत किया।

सीएम ने सबसे पहले अपनी मां के पैर छुए और उन्हें गले लगाया। इसके बाद उन्होंने अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद दिया। मां ने इस दौरान अरविंद केजरीवाल के माथे पर टीका लगाकर उनकी आरती उतारी।

https://twitter.com/dangervirus01/status/1788955182128099630?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1788955182128099630%7Ctwgr%5E5a44bd4a7ae4b1cb67f480a16fd29931069beab3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

दरअसल, शीर्ष अदालत ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत का आदेश दिया। जिसके बाद केजरीवाल जेल से रिहा हुए। अदालत ने 1 जून तक अंतरिम जमानत को मंजूरी दे दी है। सीएम को 2 जून को सरेंडर करना होगा।

बइससे पहले केजरीवाल की तरफ से 5 जून तक की जमानत का अनुरोध किया गया था। वहीं, दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी ने सीएम केजरीवाल की जमानत का विरोध किया था। कोर्ट के आदेश के बाद अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार कर सकेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top