नाबालिग बालिका से छेड़ छाड़ करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार 

नाबालिग बालिका से छेड़ छाड़ करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार 

सागर।  पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आदर्श आचार संहिता लागू होने से फरार व्यक्तियो, स्थाई वारंटियों, गुण्डा / निगरानी बदमाश की घड-पकड एवं बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु  अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में  नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये-

(01)-दिनाँक 24.02.2024 को फरियादिया ने रिपोर्ट लेख कराई कि लडकी उम्र 09 साल की है मौहल्ले के रहने वाले नन्हे पटैल, गोलू पटैल, गुड्डू गाँड ने लड़की के साथ छेडछाड किया मना करने पर गंदी गंदी गालिया दियां मारपीट कर चोट पहचाई व जान से मारने की धमकी देकर जातिगत अपमानित किया की रिपोर्ट पर अपराध क 173/2024 घारा 354,3545 (1) 1,323,506,34 ताहि 11/12 पॉक्सो एक्ट 3 (1) डब्ल्यूआई 3(2)5 ए एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना आरोपी गण 01. गुड्डू पिता कल्याण गाँड उम्र 24 साल 02. नन्हें माई पटेल पिता भोले पटेल उम्र 44 साल दोनो नि० गढेलू खुर्द सागर के विरूद्ध अपराध सदर का सिद्ध पाये जाने से तलास पतारसी की गई जो दस्तयाब नहीं हो सकें जो प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये काफी समय से फरार चल रहे आरोपी गण की तलास पतारसी पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त डण्डा पेश करने पर जप्ती की जाकर गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया।

(02)-दिनांक 07.05.2024 को फरियादी अंसू पिता सुरेश यादव उम्र 18 साल नि० शास्त्री वार्ड सागर ने 01. अन्नू पवार 02. ऋषि साहू के विरूद्ध इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपी गण ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे मना करने पर चाकू से मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दिया की रिपोर्ट पर अपराध के 537/2024 धारा 294,323,324,327,506,34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना कथन फरियादी व गवाहन एंव मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी 01. अन्नू पवार 02 ऋषि साहू विरूद्ध अपराध सदर का सिद्ध पाये जाने से तलास पतारसी की गई जो दस्तयाब नही हो सकें बाद आरोपी अन्नू उर्फ अनुराग पिता अशोक पवार (चढार) उम्र 18 साल 01 माह नि० लक्ष्मीपुरा वार्ड सागर की तलास पतारसी पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू पेश करने पर जप्ती की जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम 01. निरी, जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 215 सुशील ठाकुर 03. प्रआर 1214 बृजेन्द्र गौतम 04. प्रआर 1301 अनिल प्रभाकर 05. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 06. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 07.आर 1120 पवन कुमार।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top