Sunday, December 14, 2025

आंखो के सामने होते देखा बेटी कत्ल, फिर मां ने फिल्म के जैसे लिया कातिल से बदला

Published on

आंखो के सामने होते देखा बेटी कत्ल, फिर मां ने फिल्म के जैसे लिया कातिल से बदला

आपने 2017 में आई श्रीदेवी की फिल्म देखी होगी. उसमें एक मां अपनी बेटी से हुए रेप का बदला दोषियों की हत्या करके लेती है. ठीक इसी तरह कर्नाटक से भी एक मामला सामने आया है. लेकिन ये केस उससे भी कहीं ज्यादा खौफनाक है. यहां एक मां के सामने ही उसकी बेटी का कत्ल कर दिया जाता है. मां ये दृश्य देख नहीं पाती और कातिल को मार डालती है. डबल मर्डर का ये मामला बेंगलुरु के जयनगर का है.

यहां 44 साल के आदमी ने 24 वर्षीय लड़की की चाकू मारकर हत्या कर डाली. बाद में लड़की की मां ने आरोपी को पत्थर से कुचलकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुरेश ने पहले लड़की पर दो बार चाकू से वार किए. जैसे ही लड़की की मां ने यह सब देखा, उन्होंने पीछे से आकर आरोपी के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. मां फिर बेटी को बचाने के लिए दौड़ी. लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी. उधर, लड़की की हत्या करने वाले आरोपी ने भी दम तोड़ दिया था.

पुलिस ने बताया कि 24 साल की लड़की और सुरेश दोनों एक-दूसरे को पिछले पांच सालों से जानते थे. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जार रहा है. प्राथमिक जांच के अनुसार, पार्क में लड़की और सुरेश के बीच झगड़ा हो गया था. दरअसल, पीड़िता कुछ समय से सुरेश से दूरी बना रही थी. सुरेश को यह सब अच्छा नहीं लगा. उसने बात करने के बहाने से लड़की को शनिवार शाम साढ़े चार बजे पार्क में बुलाया.

पार्क जाने की बात कहकर घर से निकली लड़की

उधर, लड़की ने अपनी मां को बताया कि वह पार्क में किसी से मिलने जा रही है. मां को कुछ शक हुआ तो उन्होंने अपनी बेटी का पीछा किया. जैसे ही वो पार्क के पास पहुंची तो देखा कि उनकी बेटी सुरेश से बात कर रही है. दोनों के बीच अचानक से झगड़ा हुआ तो सुरेश ने धारधार हथियार से लड़की के गर्दन पर जानलेवा वार कर दिया. इससे लड़की चीखने-चिल्लाने लगी. उधर मां ने जब बेटी को चीखते देखा तो वह वहां दौड़ी-दौड़ी पहुंची. सुरेश तब भी लड़की पर लगातार चाकू से वार कर रहा था. तभी लड़की की मां ने बेटी को बचाने के लिए सुरेश के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. इससे सुरेश की मौत हो गई.

पांच सालों से थी जान-पहचान मां अपनी बेटी के पास पहुंची तो पाया कि उसकी भी मौत हो चुकी है. मानला पुलिस तक पहुंचा तो लड़की की मां को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही वारदात के समय मौजूद अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. डीसीपी ने बताया कि दोनों ही एक-दूसरे को पांच साल से जानते थे. वे एक ही ऑफिस में काम करते थे. लड़की एक केयरटेकर थी, जबकि सुरेश कंपनी में इवेंट मैनेजमेंट के लिए काम करता था. लड़की कुछ समय से सुरेश से दूरी बनाकर रखने की कोशिश कर रही थी. इस घटना को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Latest articles

नाले के पास था अतिक्रमण, सागर नगर निगम का बुलडोजर एक्शन

गोला कुआँ तिराहे पर नाले के किनारे बिना भवन भूमि अनुज्ञा बना अवैध निर्माण...

भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर उप मुख्यमंत्री ने दी बधाई

भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर उप मुख्यमंत्री ने दी बधाई सागर। शनिवार...

सागर के आसपास 20 किलोमीटर क्षेत्र में वाईपास रोड़ बनाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू – उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

सागर के आसपास 20 किलोमीटर क्षेत्र में वाईपास रोड़ बनाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया...

More like this