होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलते हैं: आकाश सिंह राजपूत

इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलते हैं: आकाश सिंह राजपूत सागर : सरपंच ट्रॉफी कॉस्को बॉल प्रतियोगिता ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलते हैं: आकाश सिंह राजपूत

सागर : सरपंच ट्रॉफी कॉस्को बॉल प्रतियोगिता महाकुंभ का आयोजन ग्राम तेंदुडाबर में किया गया जहां ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मंत्री पुत्र आकाश सिंह राजपूत ने पहुंचकर ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमों तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में खेल को लेकर मंत्री जी द्वारा हमेशा बड़े आयोजन किए गए हैं ताकि हमारे क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा और निखर कर सामने आते हैं और इसी तरह की प्रतियोगिताओं से ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलते हैं। सरपंच ट्रॉफी आयोजनों के लिए उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के लिए नीव का पत्थर है इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए ताकि नए खिलाड़ियों के लिए मंच मिल सके। आकाश सिंह राजपूत ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया एवं सभी के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कमल सिंह, सरपंच विजय यादव, हाकम आदिवासी, इंद्राज सिंह मोचल, घनश्याम विश्वकर्मा, देवेंद्र राजपूत, वीरेंद्र ठाकुर, आयोजक नीरज ठाकुर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

RNVLive

Total Visitors

6189852