सभी निर्माण एजेंसियों को अपना सी एंड डी वेस्ट मटेरियल हटाने के निगमायुक्त के निर्देश, होगी कार्यवाई

नगर में कार्य कर रही सभी निर्माण एजेंसियां अपना सी एंड डी वेस्ट मटेरियल तत्काल हटाएं -निगमायुक्त
 सागर ।  नगर निगम क्षेत्र में कार्य कर रही निर्माण एजेंसियां जैसे टाटा, सीवर, लैंडमार्क, श्रीजी,स्मार्ट सिटी आदि  निर्माण कार्य के दौरान निकले सी एंड डी वेस्ट मटेरियल को तत्काल हटाएं क्योंकि इससे नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है और यह मटेरियल नालियों में बहकर चला जाता है इसलिए सभी निर्माण एजेंसियों को अपना सी एंड डी वेस्ट मटेरियल हटाने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा नगर निगम द्वारा उक्त मटेरियल को हटाने की कार्रवाई की जावेगी और उसमें जो भी व्यय होगा वह संबंधित निर्माण एजेंसी से वसूल किया जाएगा,
  यह निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने निगम सभाकक्ष में नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने निगम के इंजीनियर,जोन प्रभारी, वार्ड सफाई दरोगा के साथ टाटा, सीवर , लैंड मार्क, स्मार्ट सिटी,श्री जी, रेमकी कंपनी के इंजीनियर और अधिकारियों की बैठक में दिये । उन्होंने कहा कि नगर में विभिन्न निर्माण कार्य कर रही निर्माण एजेंसियां  किसी न किसी रूप में नगर की सफाई  व्यवस्था को प्रभावित करती हैं इसलिए जिस निर्माण एजेंसी का मटेरियल शहर में पड़ा है उसे वह तत्काल उठाएं अन्यथा नगर निगम द्वारा उसे उठाकर सी एन डी प्लांट भेज दिया जाएगा, उसके उठवाने में आने वाला खर्चा संबंधित निर्माण एजेंसी से वसूल किया जाएगा ।
       उन्होंने कहा कि वार्ड में पड़े सीएनडी वेस्ट मटेरियल को चिन्हित करने का काम संबंधित वार्ड दरोगा का होगा ,जिसे वह चिन्हित कर संबंधित निर्माण एजेंसी को जानकारी देंगे ताकि संबंधित निर्माण एजेंसी तत्काल उसे वहां से उठाये और इसमें उन्हें कोई असुविधा होती है तो संबंधित वार्ड के इंजीनियर उसे चिन्हित करने का कार्य करेंगे।
         इसके अलावा वार्ड  में खाली पड़े प्लाट जिन पर कचरा ,मलवा फेंका जाता है उनको सफाई दरोगा और संबंधित वार्ड के कर संग्राहक प्लाट मालिक पर जुर्माना की कार्रवाई करें और संबंधित प्लाट का मालिक उपलब्ध न हो तो उसे नोटिस दिया जाए और उनके जुर्माना की राशि संपत्ति कर के रूप में वसूल की जावे।
   बैठक में निगमायुक्त ने निर्माण कार्य में इंजीनियर और कर्मचारियों से काम में आने वाली समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली और निर्देश दिए की शहर में जल भराव वाले क्षेत्रों में जल भराव न हो इसके लिए निर्माण एजेंसियां और नगर निगम के  अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर  कार्य करें।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top