MP News: अचानक कार में लगी आग, बीच सड़क धू-धू कर जल उठी

अचानक धू धू कर जल उठी कार, रास्ता हो गया जाम, लोग सकते में

सागर। जिले के सागर- बीना मार्ग जरुआखेड़ा में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक सागर से एक परिवार जिसमें महिला पुरुष और बच्चे कुल 8 सदस्य इको कार से बीना की तरफ जा रहे थे।तभी जरूआखेड़ा में कार से अचानक धुँआ निकलने लगा। इसी बीच कार में आग लग गई और आग से कार पूरी तरह से जल गईं। वही गनीमत रही की आग लगने के पहले ही कार में सवार परिवार कार से बाहर आ गया था। वही आग लगने से सागर -बीना मार्ग सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई है वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top