प्लांट में खाद के साथ-साथ कचरा रिसाइकिल कर उपयोगी सामग्री बनेगी

Sagar News: प्लांट में खाद के साथ-साथ कचरा रिसाइकिल कर उपयोगी सामग्री बनेगी

सागर। निगम आयुक्त ने मसवासी ग्रंट स्थित कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट में तैयार खाद की ब्रांडिंग करने और सूखे कचरे के रूप में आने वाली वस्तुओं को पुनर्चक्रण कर उपयोगी बनाने के दिए निर्देश

गौरतलब हैं कि शहर में प्रतिदिन होने वाले डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से होने वाले कचरे को मसवासी ग्रंट मे बने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई भेजा जाता है जहां आधुनिक तरीके से कचरे का निष्पादन कर कचरे से खाद बनाई जाती है , यह देश का आधुनिकतम कचरा प्लांट है जिसमें गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके उसकी प्रोसेसिंग कर खाद बनाई जाती है।

इस आधुनिक कचरा निष्पादन इकाई का नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को देखा और उसके संबंध में जानकारी ली और संबंधित प्लांट के अधिकारियों को निर्देश दिए की प्लांट में बनने वाली खाद का उपयोग अधिक से अधिक किसान और शहर वासी करें , इसके लिए इस खाद की ब्रांडिंग की जाए और लोगों को जागरूक किया जाए साथ ही प्लांट में सूखे कचरे के साथ आने वाली कांच की बोतल प्लास्टिक के डिब्बे और अन्य सामग्री जिसको पुनर्चक्रण कर उपयोग बनाया जाये, ताकि उन वस्तुओं को पुनः उपयोग में लाया जा सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top