रेत से भरे डंफर ने मचाई आफत, डीपी तोड़ी मोटरसाइकिल कुचली
सागर। रेत से भरा डंपर विद्युत ट्रांसफार्मर से टकराकर मोटरसाइकिल से जा टकराया मोटरसाइकिल हुई चकनाचूर, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम जैसीनगर थाना अंतर्गत भापेंल जैसीनगर मार्ग सरख़डी गांव में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक जैसीनगर से रेत से भरा डंपर आ रहा था,वही सरख़डी गांव में देवलचोरी की ओर से आ रहे हैं आपे को बचाने के चक्कर में डम्पर अनियंत्रित होकर पहले विद्युत ट्रांसफार्मर से जा टकराया और वही खड़ी मोटरसाइकिल से जा टकराया जिसमें विद्युत ट्रांसफार्मर खंभे सहित टूट कर नीचे आ गिरा और मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। मोटरसाइकिल चालक मोतीलाल ने बताया अपनी छोटी बच्ची को लेकर देवलचोरी से आकर अपनी मोटरसाईकिल सरखडी में खड़ी की और बच्ची को चॉकलेट दिलाने दुकान पर गया था,इसी बीच तेज रफ्तार डंपर ने विद्युत ट्रांसफार्मर को टक्कर मारी और मेरी मोटरसाइकिल पर को टक्कर मारी जिससे मेरी मोटरसाइकिल पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। घटना के बाद डंपर चालक भाग निकला। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह राठौड़ बल के साथ मौके पर पहुंचे लोगों को समझाएं दी तब जाकर लोगों ने जाम खोला थाना प्रभारी ने बताया कि डंपर को जब्त किया है साथ ही डंपर चालक की तलाश की जा रही है
बता दे कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार रेत के डंपरों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं बीते दिनों में भी ग्रामीणों ने जाम लगाया था तो कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मार्ग पर डम्परों पर रोक के निर्देश दिए थे वहीं थाना प्रभारी का कहना है मार्ग पर डंपरो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है फिर भी कुछ डंपर चोरी छुपे निकल आते हैं।