Tuesday, December 30, 2025

ASI की गोली मार कर करदी हत्या,ऑफिस का कहकर निकले एएसआई की आई मौत की ख़बर 

Published on

Crime : ASI की गोली मार कर करदी हत्या,ऑफिस का कहकर निकले एएसआई की आई मौत की ख़बर 

दिल्ली पुलिस में एएसआई दिनेश शर्मा करीब डेढ़ साल से स्पेशल ब्रांच में थे। पुरानी दिल्ली के आसफ अली रोड स्थित पुलिस भवन में उनकी तैनाती थी। वो पॉलिटिकल सेक्शन में थे। पुलिस सूत्रों का दावा है कि वो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के मद्देनजर फील्ड ड्यूटी पर थे। अचानक उनकी हत्या की खबर मिलने से स्पेशल ब्रांच में हड़कंप मच गया। पॉलिटिकल सेक्शन की एक टीम भी मौका-मुआयना करने मीत नगर फ्लाईओवर पहुंची। ज्योति नगर पुलिस ने हत्या की वजह लेन-देन बताया तो अफसर हैरान रह गए। दिनेश शर्मा मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर जिले से थे। दिल्ली पुलिस में 1996 में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। फिलहाल न्यू पुलिस लाइन स्थित स्टाफ क्वॉर्टर में रहते थे। फैमिली में पत्नी सुमन, दो बेटे और एक छोटी बेटी है। बड़ी बेटी की कुछ समय पहले शादी हुई है, जो दिल्ली पुलिस में ही कॉन्स्टेबल है और फिलहाल द्वारका जिले में तैनात है। पुलिसकर्मी ने घर आकर पिता की मौत की खबर दी तो जीटीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे बेटे अंशु समझ नहीं पा रहे थे कि उनकी हत्या क्यों की गई। उन्होंने बताया कि वो सुबह घर से ऑफिस जाने के लिए कह कर निकले थे। यमुनापार कैसे पहुंच गए, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। न्यू पुलिस लाइन स्थित स्टाफ क्वॉर्टर के पड़ोसी दिल्ली पुलिस अकैडमी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बताया कि दिनेश का आस-पड़ोस में अच्छा मेल-जोल था। अपनी सेहत का ख्याल रखते थे और नियमित सुबह योग करते थे। किसी से रंजिश या दुश्मनी की बात कभी सामने नहीं आई। वो पहले मॉडल टाउन थाने में तैनात थे। एक अन्य पड़ोसी ने बताया कि दिनेश की पत्नी को मौत की जानकारी दिए बगैर अस्पताल आए हैं। सिर्फ इतना बताया कि गोली लगी है। दरअसल उनकी पत्नी के पैरों का ऑपरेशन होना है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मुकेश उर्फ कालू की फैमिली में पत्नी और एक बेटी है, जो नंद नगरी डी-3 की झुग्गियों में रहते हैं। ये फिलहाल परिवार से अलग नंद नगरी ई-4 ब्लॉक में रह रहा था। एमसीडी में कॉन्ट्रैक्ट पर सफाई कर्मचारी था। पुलिस पता लगा रही है कि ये दिनेश के संपर्क में कब से था और दोनों के बीच कितना लेन-देन हुआ था। बरामद पिस्टल की कीमत 40 से 50 हजार रुपये के बीच बताई जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि ये पिस्टल कहां से और कब लाया था। अमित कुमार (30) की कमर में गोली लगी, जो फ्लाईओवर उतरने के बाद नीचे गिर पड़े। उन्होंने कॉल कर अपने घर में बताया कि कमर में गोली लग गई है। जीटीबी अस्पताल में परिजन पहुंचे, जो लगातार डॉक्टरों से हालात की जानकारी ले रहे थे। अमित परिवार समेत करावल नगर के शिव विहार स्थित प्रेम विहार की गली नंबर-1 में रहते हैं। फैमिली में पत्नी और एक साल के बेटी है। वो गुड़गांव में लिफ्ट मेंटिनेंस का काम करते हैं। परिजनों का कहना था कि अमित का इस झगड़े में कोई लेना-देना नहीं था। वो चपेट में आ गए

Latest articles

Sagar News: नगर निगम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं, हनुमान जी को सौपा ज्ञापन

23 वर्षों में पहली बार नगर निगम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं,...

Sagar News: अब सीधे कलेक्टर से साझा करें अपनी समस्या, जिला प्रशासन ने जारी किए नम्बर

अब सीधे कलेक्टर से साझा करें अपनी समस्या, जिला प्रशासन ने जारी किए नम्बर सागर।...

कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय पर लगाई रोक

कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय...

सागर। बिना रजिस्टर-बिल के दवाओं की बिक्री पर शिकंजा, गढ़ाकोटा में मेडिकल दुकानों का निरीक्षण

सागर। बिना रजिस्टर-बिल के दवाओं की बिक्री पर शिकंजा, गढ़ाकोटा में मेडिकल दुकानों का...

More like this

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने...