तेज रफ्तार बस ने कुचला पिता पुत्र को, दोनों की मौत
छतरपुर। मातगुवां थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत गई, जबकि गंभीर घायल पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया है।
मातगुवां पुलिस के अनुसार हादसे में रामगोपाल अहिरवार (30) निवासी रमपुरा गांव और उनके पिता भगवानदास अहिरवार की मौत हुई है। रामगोपाल शुक्रवार दोपहर भाई हीरालाल की सगाई के लिए खरीददारी करने पिता भगवानदास के साथ गुलगंज जा रहे थे। मातगुवां स्थित बुंदेला ढाबा के पास तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक को चपेट में ले लिया।
टक्कर लगते ही रामगोपाल नीचे गिरा और बस उसे कुचलती हुई गुजर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में भगवानदास को भी गंभीर चोट आई। राहगीरों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस बस के बारे में जानकारी जुटा रही है।