उचित मूल्य दुकान में चोरो ने सेंधमारी की, चावल गेंहू शक्कर भी ले उड़े चोर

उचित मूल्य दुकान में चोरो ने सेंधमारी की, चावल गेंहू शक्कर भी ले उड़े चोर

सागर। शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है जहाँ चोर दुकान से चावल, गेहूं, शक्कर समेत अन्य सामान लेकर भागे है। मामला दलपतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खटौरा कलां में प्राथमिक कृषि शाखा समीति लिधौरा का है। वारदात सामने आते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार दुकान के सेल्समैन ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 9 मार्च की शाम बंडा वेयर हाउस से ट्रक से सोसायटी खटौरा कलां की दुकान में खाद्यान आया था। खाद्यान में पिछला गेहूं 39.40 क्विंटल, चावल 32.06 क्विंटल और शक्कर 31 किलो थी। शनिवार को प्राप्त खाद्यान में गेहूं 77.77 क्विंटल, चावल 109.18 क्विंटल, शक्कर 99 किलो स्टाक में रखी थी। दुकान ताला लगाकर घर गया था। दूसरे दिन रविवार होने के कारण दुकान नहीं खोली। जिसके बाद सोमवार को सूचना मिली कि सोसायटी के ताले टूटे पड़े हैं। मौके पर पहुंचकर देखा तो शटर के ताले टूटे थे। ताले भी गायब थे। अंदर सामान फैला पड़ा था। खाद्यान का स्टॉक मिलान किया तो दुकान में 71 चावल की बोरी, 10 बोरी गेहूं और 1.30 किलो शक्कर कम थी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top