सागर में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

सागर में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

सागर।  शाहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नेगुवां के कलराहार में आदिवासी महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने चरित्र शंका के चलते डंडों से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या की थी। मामले में पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार 4 मार्च को मृतका के भाई पल्टू पिता कमला आदिवासी उम्र 25 साल निवासी ग्राम मड़देवरा ने शाहगढ़ थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि 3 मार्च की रात करीब 8 बजे मोबाइल पर भांजनी ने मेरे भतीजे को बताया था कि मम्मी अंगूरी आदिवासी खत्म हो गई है। लेकिन भतीजा दूर होने और मेरे पास मोबाइल नहीं होने के कारण मुझे जानकारी नहीं मिली पाई। मंगलवार को घटनाक्रम की सूचना मिली तो बहन के घर नेगुवां जाकर देखा। जहां बहन अंगूरी घर के अंदर मृत अवस्था में पड़ी थी। सिर, हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान थे। बहन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर जान से मार दिया है। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि हत्या की वारदात सामने आते ही पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश में लगाई गई। गांव वालों और परिवार के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई।

तीन लोगों के साथ पत्नी को शराब पीते देख पति ने की थी हत्या

जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतका के पति उमाकांत उर्फ कांती आदिवासी उम्र 50 साल निवासी नेगुवां को हिरासत में लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी पति उमाकांत आदिवासी ने मृतका पत्नी अंगूरी आदिवासी को तीन लोगों के साथ शराब पीते हुए देखा था। जिसके बाद चरित्र शंका के चलते उसने डंडों से पीट-पीटकर अंगूरी की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई टीम में शाहगढ़ थाना प्रभारी अर्चना सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, लोक विजय, प्रधान आरक्षक खूबसिंह, आरक्षक दिनेश माहू, सुदामा सेन, सुरेन्द्र लोधी, वृजनंदन, संदीप राजावत, नन्हेलाल, मुकेश समेत अन्य शामिल थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top