निगमायुक्त ने अटल पार्क में बने 3 आर सेंटर का निरीक्षण किया

निगमायुक्त ने अटल पार्क में बने 3 आर सेंटर का निरीक्षण किया

सागर। नगर की सफाई व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सेवाओं को सुदृढ़ बनाने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा प्रातः वार्डाे का भ्रमण कर अवलोकन किया जा रहा है और व्यवस्थाएं ठीक रहे इसके लिए निर्देश दिए जा रहे हैं । इसी तारतम्य में आयुक्त श्री खत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के इंजीनियरों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।         निरीक्षण के दौरान उन्होंने अटल पार्क का भी निरीक्षण कर उसकी व्यवस्थाओं को देखा और वहां बनाए गए 3 आर (रीयूज- रिड्यूज -रिसायकल ) केंद्र का भी निरीक्षण किया और संबंधित जोन प्रभारी को निर्देशित किया कि वह नागरिकों को समझायें कि घरों में पड़ी बहुत ऐसी चीजें जिन्हें हम फालतू समझकर फेंक देते हैं जबकि उन्हीं चीजों को थोड़ा रंग करके या आकृति देकर सुंदर और पुनः उपयोगी बना सकते हैं । इसी प्रकार घरों में रखी पुरानी किताबें जिन्हें हम पढ़ते नहीं है उन्हें इन केंद्रो पर दे सकते हैं जो किसी जरूरतमंद के काम आ सकती है इसी प्रकार प्लास्टिक डिस्पोजल के स्थान पर स्टील ,मिट्टी या चीनी मिट्टी के बर्तनों का उपयोग कर प्लास्टिक के बर्तनों के प्रचलन को बहुत हद तक रोक सकते हैं, साथ ही पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े से बने थैलों का उपयोग कर पॉलिथीन के प्रचलन को कम कर सकते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top