मालथोन पुलिस ने पकड़ी 101 पेटी अवैध देशी शराब
सागर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के कुशल नेतृत्व में जिले में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ० संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खुरई श्री सचिन परते के कुशल मार्ग दर्शन में 28-29 फरवरी की दरम्यानी रात्रि को मालथोन पुलिस ने 101 पेटी अवैध देशी शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
थाना प्रभारी मालथोन को मुखबिर द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि, ग्राम पलेथनी का लोकेन्द्र बुन्देला अपने दो अन्य साथियों के साथ पलेथनी स्थित घर की रसोई के बगल से बने कच्चे कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के प्रयोजन से छिपा कर रख रहा है। मुखबिर की तस्दीक एवं त्वरित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी मालथोन श्री योगेन्द्र सिंह दांगी, उप निरीक्षक देवेन्द्र झारिया को सूचित कर स्वयं मय स्टाफ के मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम पलेथनी लोकेन्द्र बुन्देला के घर पहुंचे। जहाँ स्ट्रीट लाइट की रोशनी में लोकेन्द्र बुन्देला अपने दो अन्य साथियो के साथ शराब की पेटी उठाकर कच्चे कमरे तरफ जाते दिखा, जो पुलिस की गाडियां देखकर पेटियां छोडकर भागा। मौके पर पहुंचे निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह दांगी, उप निरीक्षक देवेन्द्र झरिया चौकी प्रभारी बरोदिया कलां एवं हमराही स्टाफ ने गाडियों से उतरकर भागते हुए तीनों व्यक्तियो का पीछा किया। आरोपीघर के पीछे जंगल होने से एवं रात्रि में अन्धेरा होने से अन्धेरे का लाभ लेकर से भागने में सफल हो गये घर के आंगन में सर्च करने पर 05 पेटी डीसीआर देशी मन्दरा मसाला व 04 पेटी पावर स्ट्रांग व्हिस्की पायी गयी। मुखबिर के बताये अनुसार रसोई के बगल वाले कच्चे कमरे को चैक करने पर कमरे के अन्दर से 33 पेटी डीसीआर देशी मदिरा मशाला व 59 पेटी पावर स्टोंग विस्की बरामद हुयी इस तरह कुल डी०सी०आर० देशी मदिरा मशाला 38 पेटी व 63 पेटी पावर स्ट्रांग व्हिस्की कुल 101 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 50 पाव कुल 101 पेटी में 5050 पाव प्रत्येक पाव में 180 एमएल कुल 909 बल्क लीटर शराब प्रत्येक पाव की कीमत 100 रू कुल कीमती करीबन 5,05000/- रु होना पाया गया। उपरोक्त शराब को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मौके पर उपस्थित स्वतंत्रतसाक्षीगणके समक्ष जप्त किया गया। थाना मालथोन में मौके से फरार लोकेन्द्र पिता वीरेन्द्र बुन्दला निवासी ग्राम पलेथनी एवं अन्य अज्ञात 02 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 82/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। अंधेरे का लाभ लेकर फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालथोन श्री योगेन्द्र सिंह दांगी के अतिरिक्त थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक श्री जसवंत सिंह राजपूत एवं थाना मोतीनगर का स्टाफ एवं चौकी प्रभारी बरोदिया उप निरीक्षक श्री देवेन्द्र झरिया, देवेन्द्र दिवेदी, प्रेमनारायण, राजेश सिंह, आर. संजय, हर्ष यादव , अजय सिंह, जितेन्द्र लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।