11 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 3 एकल समूहों का ई-टेण्डर 15 मार्च को खुलेगा
सागर। जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एकल समूहों का नवीनीकरण/लाटरी/ई-टेण्डर के द्वितीय चरण उपरांत जिले की शेष रही 11 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 3 एकल समूहों का ई-टेण्डर के तृतीय चरण के माध्यम से निष्पादन कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा 15 मार्च को दोपहर 2.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में टेण्डर खोला जाएगा।
सागर में 11 कम्पोजिट शराब दुकानों के 3 एकल समूहों का ई-टेण्डर इस तारीख को खुलेंगे
Published on

