शराब के नशे में जिला अस्पताल में झूमते हुए दिखाई दिया डॉक्टर, अधिकारी बोले- कार्रवाई करेंगे

शराब के नशे में जिला अस्पताल में झूमते हुए दिखाई दिया डॉक्टर, अधिकारी बोले- कार्रवाई करेंगे

दमोह। जिला अस्पताल में पदस्थ एक एनेस्थीसिया डॉक्टर का शराब के नशे में झूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग डॉक्टर की निंदा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि शराब के नशे में डॉक्टर मरीजों का इलाज कैस करेगा। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। वायरल वीडियो में शराब के नशे में दिख रहे जिला अस्पताल के एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन अहिरवार बताए जा रहे हैं जो शनिवार रात को अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर अस्पताल के एमसीएच वार्ड के अंदर ( जहां प्रसूता महिलाएं रहती हैं) हंगामा करते रहे। इस दौरान डॉक्टर कभी जमीन पर बैठ जाता है तो कभी जमीन में लौटने लगता है। जानकारी लगने पर ओटी अटेंडर के पद पर पदस्थ कर्मचारी महेंद्र अहिरवार डॉक्टर को वार्ड से लेकर बाहर आया। इस दौरान जो लोग वीडियो बना रहे थे डॉक्टर उन्हें भी धमकी दे रहा है। बाद ओटी अटेंडर डॉक्टर को बाइक पर बैठकर ले गया। रविवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बात कही। मामले को लेकर जिला अस्पताल के प्रमुख सिविल सर्जन डॉ राजेश नामदेव से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। सीएमएचओ डॉ सरोजिनी जेम्स बैक ने वायरल वीडियो की जानकारी नहीं होने की बात कही। बताया जा रहा है कि डॉक्टर सचिन अहिरवार ने कुछ समय पहले सीएमएचओ से भी अभद्रता की थी। जिसे लेकर सीएमएचओ ने डॉक्टर को नोटिस जारी किया था

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top