बण्डा के माध्यमिक शिक्षक दिनेष तिवारी को किया निलंबित

बण्डा के माध्यमिक शिक्षक दिनेष तिवारी को किया निलंबित

सागर। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार विकासखंड बण्डा के माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल पजनारी श्री दिनेश तिवारी के विरुद्ध थाना जैसीनगर में अपराध प्रकरण पंजीवद्ध होने तथा विशेष न्यायालय (एससी/एसटी) एक्ट में पेश होने तथा न्यायालय से जेल वारंट जारी होने पर केन्द्रीय जेल सागर में 7 फरवरी 2024 को 48 घंटे से अधिक निरूद्ध रखा गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त शाक्तियों के अधीन, म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग श्री मनीष वर्मा द्वारा श्री दिनेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री दिनेश तिवारी का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top