डाॅ. सतनाम सिंह को वरिष्ठ नागरिक सम्मान, ट्रस्ट ने मना 121वां स्थापना दिवस
9302303212
सागर। बसंत पंचमी के अवसर पर शहर के सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट ने अपना 121 वां स्थापना दिवस अनूठे तरीके से मनाया।
इस वर्ष शहर के वरिष्ठ नागरिक सम्मान की श्रख्ंला प्रारंभ करते हुये प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. सतनाम सिंह को सम्मानित किया गया। पूर्व परंपरा अनुसार इस वर्ष का सरस्वती सम्मान प्रसिद्ध साहित्यकार मायूस सागरी बंडा को देने की भी घोषणा की गई । विदित हो कि इस सम्मान के तहत 01 लाख नगद एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
स्थापना दिवस एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष केके सिलाकारी ने डाॅ सतनाम सिंह के धर्मपरायण चिकित्सा के संस्मण सुनाये। संस्था के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने संस्था की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डाॅ सुरेश आचार्य ने लोगों बसंत पंचमी की बधाई दी । उन्होंने कहां की डाॅ अच्छे चिकित्सक, अच्छे समाजसेवी होने के साथ अच्छे मनुश्य है यह दुलर्भ है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे वरिष्ठ पत्रकार हरी चौबे ने अपनी मा की बीमारी के दौरान डाॅ सतनाम सिंह की सहृदयता का किस्सा सुनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. जेपी पाण्डे ने की एवं आभार उपाध्यक्ष एल छत्रसाल ने माना। कार्यक्रम की शुरूआत में संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य ज्वाला प्रसाद द्वारा विधिवत सरस्वती पूजन किया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर संस्था के कोशाध्यक्ष आर एस यादव, उपाध्यक्ष जीएल छत्रसाल, जितेन्द्र सिंह चावला, डाॅ. लक्ष्मी पाण्डे, आर के तिवारी, डाॅ. गजाधर सागर, लक्ष्मी नारायण चैरसिया, डाॅ. एस आर श्रीवास्तव, संतोश श्रीवास्तव, पूरन सिंह राजपूत, षैलेन्द्र ठाकुर पार्शद , नलिन जैन,ऋशभ समैया, एम. षरीफ, पुश्पेन्द्र दुबे, डाॅ. नलिन जैन, श्रीमती निर्मला भूरिया, ज्वाला प्रसाद रिछारिया, काषीराम प्रजापति, डी एन चैबे, राजू चैबे, रमेष सैनी, सौरभ बाल्मिकि सहित षहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।