कारण बताओं नोटिस का जबाव न देने पर माध्यमिक शिक्षक को किया निलंबित
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने माध्यमिक शिक्षक शासकीय उ.मा.वि. बरौदिया श्री नारायण कोरी को कारण बताओं नोटिस का जबाव न देने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। तहसीलदार खुरई द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि 9 जनवरी 2024 को शाला का औचक निरीक्षण के दौरान श्री नारायण कोरी, माध्यमिक शिक्षक शासकीय उ.मा.वि. बरौदिया, नीनगर वि.ख. खुरई शाला में उपस्थित नहीं पाये गये। श्री कोरी द्वारा 17 एवं 18 जनवरी 2024 को उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नही किये गये। उक्त संबंध श्री कोरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया गया। श्री कोरी द्वारा उक्त कारण बताओ नोटिस का आज दिनांक तक जबाव प्रस्तुत नही किया गया।
श्री नारायण कोरी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सागर निर्धारित किया गया एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।