फोटोग्राफर पर कटर से हमला करने वाले निकले रिकार्डशुदा, गोपालगंज मोतीनगर पुलिस ने दबोचा

कटरबाज को पुलिस ने पकड़ा, गोपालगंज/मोतीनगर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाई

गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212

सागर। दिनांक 18.02.24 को रात्रि 10.00 बजे के आसपास  मो. इकबाल जो कि फोटोग्राफी का काम कर बाघराज मल्टी से पैदल पैदल तिली तिराहे तरफ आ रहे थे पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से आये और कान के पास कटर मारकर भाग गये थे। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी व्दारा  गंभीरता से लेकर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा के कुशल निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में थाना गोपालगंज तथा थाना मोतीनगर पुलिस की दो टीमें अज्ञात आरोपियों की पड़ताल सघना से करने में जुटी।

पुलिस ने बताया कि टीम व्दारा घटना दिनांक को एवं उसके पश्चात लगातार घटना स्थल पर आने जाने वाले संभावित रास्तों पर करीबन 50 सीसीटीव्ही फुटेज सर्च किये तथा दोनों थाना क्षेत्रों में सक्रिय मुखबिरों को एक्टिवेट कर जानकारी पता की गयी उक्त टीमों व्दारा लगातार की जा रही पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिरों व्दारा सूचना प्राप्त होने पर दो आरोपी धर्मेन्द्र पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल एवं वासु पिता चन्दू विश्वकर्मा उम्र 20 साल दोनों नि. नि. धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की तथा दोनों से विस्तृत पूंछतांछ करने पर उक्त घटना दोनों के व्दारा घटित करना स्वीकार किया गया। जिस पर से दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं एक कटर जप्त किया गया।
वारदात का तरीका:- बदमाश राह चलते लोगों को बिना किसी कारण कटर मारकर अपनी मोटरसाईकल से फरार हो जाते थे।
गिरफ्तार शुदा आरोपी का नाम : 1.धर्मेन्द्र पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल नि. धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र.
आपराधिक रिकार्ड – अप.क्र. 134/20 धारा 363,366ए
2. अप.क्र. 979/20 धारा 363,376,376डी, ता.हि. ¾ पाक्सो एक्ट
3. अप.क्र. 702/21 धारा 379 ता.हि.
4. अप.क्र. 959/22 धारा 294,323 ता.हि.
5. अप.क्र. 494/23 धारा 294,323,324,506 ता.हि.
6. अप.क्र. 94/24 धारा 324,34,326 ता.हि.
2. वासु पिता चन्दू विश्वकर्मा उम्र 20 साल दोनों नि. धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र.
आपराधिक रिकार्ड – 1.अप.क्र. 62/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट
2. अप.क्र. 94/24 धारा 324,34,326 ता.हि

पुलिस टीम में निरी. अजय सारवान थाना प्रभारी गोपालगंज, निरी. जशवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उ.नि. शशिकांत गुर्जर, सउनि प्रवीण भलावी, सउनि बलराम उपाध्याय, प्र.आर. जानकी मिश्रा, प्र.आर. नदीम शेख, प्र.आर. जयराम रोहिताश, प्र.आर. अनंत दहायत, प्र.आर. दीपक व्यास, प्र.आर. चालक चित्तर सिंह, आर. राहुल पाण्डेय, आर. हीरेन्द्र सिंह, आर. थिरबम, आर. प्रदीप गोस्वामी, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. बंटी, आर. पवन, आर. सत्येन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top