अस्पताल में पदस्थ महिला स्वास्थ्यकर्मी 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

अस्पताल में पदस्थ महिला स्वास्थ्यकर्मी 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

विदिशा। लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार दोपहर को सिरोंज सिविल अस्पताल में पदस्थ ब्लाक कम्यूनिटी मोबेलाइजर (बीसीएम) संध्या जैन को एक आशा कार्यकर्ता से सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगहाथ पकड़ा है। आरोपित महिला स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है।

तीन माह से रोक रखी थी प्रोत्साहन राशि

लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम झुकरहोज की आशा कार्यकर्ता हरिबाई ने भोपाल स्थित लोकायुक्त एसपी कार्यालय में 14 फरवरी को इस बात की शिकायत की थी कि सिरोंज के राजीव गांधी अस्पताल में पदस्थ बीसीएम संध्या जैन ने उसकी तथा उसकी दो और परिचित आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि पिछले साल के नवंबर माह से रोक रखी है, तथा भुगतान करने के ऐवज में उससे तीन हजार रुपये एवम उसकी परिचितों से चार-चार हजार रूपये रिश्वत देने के लिए दबाव बना रही है। शिकायत पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने उनके नेतृत्व में टीम गठित थी।
अस्पताल पहुंचकर रंगेहाथ पकड़ा
गुरुवार दोपहर को आशा कार्यकर्ता हरिबाई एक लिफाफे में सात हजार रुपये लेकर सिविल अस्पताल पहुंची और संध्या जैन को सौंप दिया। संध्या जैन ने लिफाफे से रुपये निकालकर जैसे ही गिनना शुरू किया, उसी समय लोकायुक्त टीम ने वहां पहुंचकर संध्या जैन को पकड़ लिया। उनके हाथ धुलवाए गए, जिसमें उनके हाथों में नोट पर लगा रंग दिखने लगा। लोकायुक्त पुलिस आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top