MP: सरकार ने मंत्रियों को बंगला आवंटित होने के बावजूद खाली नहीं होने पर अब एरिया और बंगला नंबर में संशोधन किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किए। इससे पहले सरकार ने मंत्रियों को रिक्त होने की प्रत्याशा में बंगला आवंटित किया था।
यह मंत्री विधायक विश्राम गृह और निजी आवास में रहे थे। अब बंगला आवंटित करने के लिए गठित मंत्रियों की समिति की रिपोर्ट पर सरकार की तरफ से नए सिरे से मंत्रियों को बंगला आवंटित किया गया है।
नई सूची में मंत्री विजय शाह को बी-2 श्यामला हिल्स में, उदय प्रताप सिंह को बी-28, 74 बंगला, निर्मला भूरिया को बी-27,74 बंगला, चैतन्य काश्यप को बी-8, सिविल लाइन, गौतम टेटवाल को बी-21, चार इमली, लखन पटेल को बी -17, 74 बंगला, नारायण सिंह कुशवाह को बी-20, चार इमली, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बी-2, काशयाना बंगला, प्रतिमा बागरी डी-4, 74 बंगला, राधा सिंह बी-30, 74 बंगला, दिलीप अहिरवार सी-14, शिवाजी नगर भोपाल में आवंटित किया गया है। इसके अलावा विधायक उषा ठाकुर, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सखलेचा को भी नए आवास आवंटित किए गए हैं।