महापौर ने विश्व कैंसर दिवस पर जन-जागरूकता रैली को झंडी दिखाई

महापौर ने विश्व कैंसर दिवस पर जन-जागरूकता रैली को झंडी दिखाई

सागर। जिला चिकित्सालय में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी की अध्यक्षता में विश्व कैंसर दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि महिलाएँ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने और संभावना दिखें तो तुरन्त जांच करायें। कैंसर के क्षेत्र जागरूकता बढाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मी श्रीमति ननकी नायक स्टॉफ नर्सिंग आफीसर, सुषमा बाल्मिकी, शारदा अहिरवार को प्रभाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर डॉ. ज्योति चौहान क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें सागर संभाग सागर, डॉ. सुशीला यादव सयुक्त संचालक, डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर, डॉ. आर.एस.जयंत सिविल सर्जन, डॉ. अभिषेक ठाकुर आरएमओ, डॉ. ललिता पाटिल महिला कैंसर विभाग, डॉ. किरन सिंह, डॉ. संदीप गौतम नोडल अधिकारी डॉ. प्रीति तिवारी, डॉ. श्रीवास्तव डॉ. धर्मेन्द्र कनौजिया, मुख रोग विशेषज्ञ, डॉ. अजित शर्मा अस्पताल प्रबंधक, मुनिका पदमा जा, आरती, प्रवीण दुबे, काउंसलर, ओम सिंघाडे, शहरी आशा कार्यकर्ता बीएमसी नर्सिंग छात्राएँ, प्रशिक्षु पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रुति सिस्टर टियूटर, आर. के जडिया, जगदीश जारोलिया, हेमराज अहिरवारएवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

डॉ. ज्योति चौहान क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें सागर संभाग सागर ने अपने उदाबोधन में कहा कि सबसे अधिक कैंसर से पीडित महिलाओं को अपने प्रति जागरूक होना पडेगा, स्वयं जांच कराये ।

डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर ने बताया कि कैसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष भी 04 फरवरी 2024 को विश्व कैंसर दिवस के अवसर समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में कैंसर स्क्रीनिंग की जाना, जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाना हैं समस्त स्वास्थ्य संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपनी अपनी स्वास्थ्य संस्था पर कैंसर स्क्रीनिंग कर, जानकारी एनसीडी पोर्टल पर इन्ट्री अनिवार्य रूप से की जावे । आमजन से अपील की है संभावित लक्षण दिखने पर नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपनी जांच अवश्य कराये तथा तम्बांकू खाना व पीना को छोड़े ताकि आप एवं समाज व देश स्वथ्य रहें ।

डॉ. आर. एस. जयंत सिविल सर्जन ने कहा कि हम सब मिलकर भारत को कैंसर मुक्त बनाना है । जॉली शाबू डीपीएचएनओ ने बताया कि जिला चिकित्सालय सागर में व्हीआईए स्क्रीनिंग अभी तक 4061 मरीजों की हुई, इसमें पाजीटिव केश 306, कोलपोस्कोपी 271 की हुई, बायोस्पी 21 की हुई, पेप स्मीयर 47, टीए/लीप 71 मरीजी की जांच की गई कैंसर की जांच जिला चिकित्सालय में की जा रही हैं बाहर मरीजों को भी रिफर किया जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top