मिलावट के विरुद्ध खाद्य विभाग की कार्यवाहियां लगातार जारी

मिलावट के विरुद्ध खाद्य विभाग की कार्यवाहियां लगातार जारी

सागर। संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत एवं कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश उपरांत सागर जिले में मिलावट के विरुद्ध खाद्य विभाग की कार्यवाहियां लगातार जारी है दूध डेरी, किराना दुकान , मसाला इंडस्ट्रीज पर निरीक्षण कर एफएसएसएआई की गाइडलाइन के तहत निर्देश दिए जा रहे हैं एवं शंका के आधार पर नमूने संग्रहित कर जाच करहेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं ।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर मकरोनिया स्थित रिलायंस मॉल से बासमती चावल का नमूना लिया गया। कटरा स्थित डेयरी से दूध के नमूने एवं गोल्डन होम इंडस्ट्रीज से मिर्ची ,धनिया, सेंधा नमक, हल्दी आदि के नमूने जाच हेतु लिए गए। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्र नरयावली से भी प्रतीक किराना से घी ,साहू किराना से बेसन आदि के नमूने जाच हेतु लिए गए। विभाग की मिलावट के विरुद्ध मुहिम लगातार जारी रहेगी। सभी खाद्य कारोबार करता से करता अपनी प्रतिष्ठा के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन अपडेट रखें नहीं पाए जाने पर उनके प्रतिष्ठान पर सीलिंग की कार्यवाही प्रस्तावित हो सकती है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top