होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कार में अचानक लगी आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप

कार में अचानक लगी आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप उज्जैन । नागझिरी चौराहे पर शराब दुकान के समीप मंगलवार रात को एक ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कार में अचानक लगी आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप

उज्जैन । नागझिरी चौराहे पर शराब दुकान के समीप मंगलवार रात को एक कार में अचानक आग लग गई। इससे कार चालक व उसमें बैठे लोग उतर गए। बताया जा रहा है कि कार के अगले हिस्से में से धुआं निकलने लगा था। इसके बाद उसमें आग लग गई। कार में आग लगने के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

RNVLive

कार के अगले हिस्से में शार्ट सर्किट से लगी आग

बताया जा रहा है कि राजा कुमरावत निवासी इंदौर अपने साथी सतीश कुमार के साथ उज्जैन आया था। यहां समीर खान नामक व्यक्ति की पुष्ठा फैक्ट्री में बायलर का काम करके दोनों कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूबी 4740 से वापस इंदौर लौट रहे थे। नागझिरी चौराहे पर कार के अगले हिस्से में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

Total Visitors

6190951