विधुत मंडल के कर्मचारियों पर आरोप, घरों में जाकर की उपभोक्ताओं से अभद्रता

विधुत मंडल के कर्मचारियों पर आरोप, घरों में जाकर की उपभोक्ताओं से अभद्रता

सागर। लगतां हैं सागर के बिजली विभाग के कर्मचारी विद्युत बिल वसूली के नाम पर जोर जबरदस्ती और गुंडागर्दी पर उतारू हो रहे हैं। ऐसा एक नही अनेक उपभोक्ताओं ने बोला है। नरयावली नाका वार्ड निवासी नितिन पचौरी का कहना हैं, कि कर्मचारी अधिकारी वसूली का समय भी ऐसा निर्धारित किये हुये है जब घर में पुरूष नहीं रहते अपने कामधंधे पर जाते हैं। विद्युत कर्मियों उपभोक्ता के घर की महिलाओं को डरा धमकाते हैं और कही-कही तो बिजली कनेक्शन भी विच्छेद कर जाते हैं। यही हाल स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम का है, जो उपभोक्ता की शंकाओं का समाधान ना कर उन्हें डरा धमकाकर नये मीटर लगा रहे हैं। श्री पचौरी ने आगे कहा कि में सुबह 11 बजे अस्पताल में था उनके घर में उनकी 72 वर्षीय माता जी अकेली थी। विद्युत विभाग की वसूली टीम उनके घर पहुंची और वृद्ध माता को डराया धमकाया। जब उनका बेटा घर पहुंचा तब उनने अपने बेटे को पूरी बात बतायी। बेटे द्वारा विद्युत वसूली टीम का विरोध करने पर उनके बेटे को भी डराया धमकाया गया। यही घटना मोहननगर वार्ड निवासी अंकुर यादव,रविशंकर वार्ड निवासी हरिप्रसाद सोनी के यहां घटित हुई और ऐसे दर्जनों उपभोक्ता हैं जिनके साथ ऐसी घटनाएं घटित हो रही है। जैसा कि विदित है विगत 15 वर्षों में यह चौथा मोका है जब विद्युत मीटर बदले जा रहे हैं वर्तमान लगे मीटरों की खामियां पूछने पर विद्युत विभाग कोई सटीक जबाव नहीं दे पा रहा है।
वहीं इस संबंध ने विधुत अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने मामला दिखवाने और जांच कराने की बात कहीं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top