लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह 19 को दमोह लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे 

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह 19 को दमोह लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे 

दमोह भाजपा कार्यालय में एक बजे होगी बैठक

 सागर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संगठन के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह 19 जनवरी, शुक्रवार को 1 बजे दमोह जिला भाजपा कार्यालय पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में दमोह लोकसभा क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा क्षेत्र में निवासरत अपेक्षित श्रेणी के आमंत्रित लोगों को ही आमंत्रित किया गया है।   ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर क्लस्टर बनाया गया है। इसमें सागर, दमोह, खजुराहों एवं टीकमगढ़ लोकसभाओं का प्रभारी पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह को बनाया गया है।

सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दमोह जिला भाजपा कार्यालय में 19 जनवरी, दोपहर 1 बजे आयोजित बैठक में दमोह लोकसभा क्षेत्र में शामिल दमोह जिले की दमोह, नोहटा, हटा, पथरिया विधानसभा क्षेत्रों, सागर जिले की देवरी, रहली, बंडा तथा छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षित आमंत्रित शामिल हैं। बैठक में आमंत्रितों में लोकसभा क्षेत्र में निवासरत उक्त आठ विधानसभा क्षेत्रों के सभी जिला पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व विधायक, लोकसभा क्षेत्र में निवासरत सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष, संबंधित आठों विधानसभा क्षेत्रों के नगर व ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आयोजित इस आवश्यक बैठक का स्थान दमोह जिला भाजपा कार्यालय है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top