तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, हुई मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, हुई मौत

छिंदवाड़ा। धरम टेकड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रात तकरीबन 8:30 बजे के आसपास का है। ग्राम नेर में रहने वाला युवक विनोद रघुवंशी उम्र 45 साल छिंदवाड़ा से घर की तरफ लौट रहा था, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयानक थी कि उसकी गाड़ी चकनाचूर हो गई, जबकि उसका शरीर ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया।

उपचार के दौरान मौत

जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। वहीं घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के परिजन उसके आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें हादसे की खबर लगी। उसके परिजन बेहाल हो गए, वहीं उन्होंने ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top