होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

7 एमपी गर्ल्स इकाई के अंतर्गत अग्निवीर के चयन संबंधी कार्यक्रम का आयोजन हुआ

7 एमपी गर्ल्स इकाई के अंतर्गत अग्निवीर के चयन संबंधी कार्यक्रम का आयोजन हुआ सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 7 ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

7 एमपी गर्ल्स इकाई के अंतर्गत अग्निवीर के चयन संबंधी कार्यक्रम का आयोजन हुआ

सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 7 एमपी गर्ल्स इकाई के अंतर्गत प्रभारी प्राचार्य डॉ. मधु स्थापक के मार्गदर्शन में अग्निवीर के चयन संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ अमर कुमार जैन ने बताया कि आर्मी चयन कार्यालय ग्वालियर से आये सुबेदार मेजर सुल्तान सिंह ने छात्राओं को बताया कि अग्निवीर में चयन के लिये छात्राओं की उम्र 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही ऐसी छात्राएं जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है तथा उचाई 162 से.मी. है वे इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्र्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अग्निवीर में चयन उपरांत जर्नल ड्यूटी नर्सिग, तकनीकि, शिक्षक आदि समूहों में पंजीयन किया जाता है। चयन के लिए कैडेटस का मेडीकल एवं लिखित परीक्षा भी होती है जो कैडेटस इन दोनों की मैरिट लिस्ट में आते हैं, वह अग्निवीर में चार वर्ष के लिए कार्य करते हैं। इसके पश्चात् इन्ही में से 25 प्रतिशत का चयन आर्मी में होता है। मैजेर सुबेदार सुल्तान सिंह ने बताया कि अग्निवीर योजना वास्तव में देश की सेवा करने वाली छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। जिसमें स्टायपेंड के रूप में 30 से 45 हजार रूप्ये की राशि प्रतिमाह मिलने के साथ ही देश सेवा करने का अवसर भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी डॉ इमराना सिद्धीकी, डा प्रतिभा जैन ,एनसीसी छात्र इकाई के एएनओ डॉ जयनारायण यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का समन्वय छात्रा इकाई की केयर टेकर श्रीमती कीर्ति रैकवार ने किया।

RNVLive

Total Visitors

6188970