जिला स्वीप नोडल अधिकारी पीसी शर्मा को मिला स्पेशल कैटेगिरी में प्रदेश स्तर पर प्रशस्ति पत्र

जिला स्वीप नोडल अधिकारी पीसी शर्मा को मिला स्पेशल कैटेगिरी में प्रदेश स्तर पर प्रशस्ति पत्र

सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप टीम द्वारा चलाये गये जिसके परिणाम स्वरूप सागर जिले में प्रथम बार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। स्वीप टीम द्वारा महाविद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्रों में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये। महिला मतदताओं को ध्यान में रखकर भी जमीनी स्तर पर कार्यक्रम चलाये जिसके परिणाम स्वरूप प्रथम वार सागर जिले की महिलाओं द्वारा 73.24 प्रतिशत मतदान किया।
जिला नोडल स्वीप अधिकारी पीसी शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिन्होंने जाग उठा है एमपी सारा तथा अपकी दिवाली मतदान वाली जैसे प्रेरणात्मक गीतों की रचना कर मतदान प्रतिशत बड़ाने में योगदान दिया। म.प्र. निर्वाचन आयोग द्वारा सागर जिले में किये गये मतदान संबंधी कार्यों के लिए उनको स्पेसल कैटेगिरी में प्रशस्ति पत्र 25 जनवरी 2024 को राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जायेगा। स्वीप टीम की इस सफलता पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी तथा जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. अमर कुमार जैन ने उन्हें बधाई दी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top