शाहगढ़ में बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट करने वाले चोर गिरफ्तार

शाहगढ़ में बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट करने वाले चोर गिरफ्तार

सागर।  शाहगढ़ में बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट कर भागे 3 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात की रात चोरी करने के लिए गुप्ता परिवार के मकान में घुसे थे। जहां सो रहे बुजुर्ग दंपती जाग गए। उन्होंने आरोपियों को देख लिया। मामले में पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की और भाग गए। मारपीट में पति-पत्नी घायल हुए थे। वारदात में गिरफ्तार तीन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार 23-24 दिसंबर की रात रमेश गुप्ता निवासी शाहगढ़ अपने घर में पत्नी मीना गुप्ता के साथ सो रहे थे। रात करीब 1 बजे के बीच चोर मकान में घुसे। आवाज सुन बुजुर्ग दंपती जाग गए। उन्होंने देखा तो तीन बदमाश नजर आए। जिस पर रमेश गुप्ता ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। तभी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव करने आई मीना गुप्ता के साथ भी मारपीट की। मारपीट में पति-पत्नी गंभीर घायल हुए। वारदात सामने आते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

पुलिस ने नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद ली। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दुर्गेश पटेल, रोहित प्रजापति और अमन रजक निवासी सुजारा को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया। उन्होंने वारदात के मास्टरमाइंड का नाम उगल दिया। उन्होंने बताया कि वारदात की प्लानिंग आरोपी मोंटी उर्फ आयुष खान ने की थी। वहीं एक अन्य आरोपी और शामिल था। इस प्रकार वारदात में कुल पांच आरोपी शामिल थे। जिसमें से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। दो की तलाश की जा रही है।

छतरपुर से लूटी बाइक से चोरी करने पहुंचे थे आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमन रजक, रोहित प्रजापति ने ग्राम सुजारा के अन्य साथी के साथ अक्टूबर माह में रानीताल बजना रोड़ छतरपर में लट की वारदात को अंजाम दिया था। उसी वारदात में वे बाइक लूटकर भागे थे। उक्त लूटी गई बाइक से ही आरोपी शाहगढ़ में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में उपयोग की गई बाइक आरोपी अमन रजक निवासी सुजारा के पास से जब्त कर ली है। बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि बुजुर्ग दंपती से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की नियत से मकान में घुसे थे। लेकिन बुजुर्ग दंपती जाग गए तो मारपीट कर भागे थे। मामले में दो अन्य आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top