SAGAR: शहर में बेलगाम होते ई-रिक्शा, RTO ने जप्त किये 13 वाहन

शहर में बेलगाम होते ई-रिक्शा आटो, नाबालिग भी चला रहे ई रिक्शा

परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 13 ई-रिक्शा वाहन जप्त

सागर। शहर में ई रिक्शा वाहनों की बढ़ती तादात और लगातार हादसों का सबब बन रहे ई वाहनों पर आखिरकार सागर परिवहन विभाग के चुप्पी दौड़ दी हैं।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बिना दस्तावेज, बिना पंजीयन के ई-रिक्शा वाहन संचालित होने की निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थी, प्राप्त शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए प्रवर्तन अमले के साथ शहरी क्षेत्र में संचालित 45 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 13 ई-रिक्शा वाहन बिना दस्तावेज, बिना लायसेंस एवं बिना पंजीयन के नियम विरूद्ध संचालित पाये जाने पर उन्हें जप्त कर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नम्बर लगवाये, वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों यथा बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन चालक का हैवी ड्रायविंग लायसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अनिवार्य रूप से साथ में रखे। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top