राजकीय सम्मान के साथ शहीद राजेश यादव को अंतिम विदाई दी गई

  राजकीय सम्मान के साथ शहीद राजेश यादव को अंतिम विदाई दी गई

सागर। आतंकी गोलीबारी में शहीद हुए सागर के राजेश यादव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुखाग्नि 4 साल के बेटे अंश ने दी। आर्मी ऑफिशियल्स के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

शहीद की पार्थिव देह सुबह ही पैतृक गांव क्वायला पहुंची। तहसील मुख्यालय बंडा से क्वायला तक 4 किमी सड़क के दोनों ओर हजारों लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए खड़े रहे। भारत माता की जय और शहीद राजेश यादव अमर रहें..के नारे गूंजते रहे। 21 दिसंबर को राजेश यादव लेह में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए थे। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती कराया गया था। 26 दिसंबर को उनका निधन हो गया। दिल्ली से हवाई मार्ग से शहीद राजेश का पार्थिव शरीर भोपाल और फिर भोपाल से सागर लाया गया। सागर से सैनिक वाहन से शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचाया गया।
परिजन बोले- बेटे की शहादत पर गर्व

शहीद के परिजन ने कहा, ‘बेटा देश की रक्षा में शहीद हुआ है। हमें उस पर गर्व है।’ शहीद के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग क्वायला पहुंचे। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।
6 साल की बेटी, 4 साल का बेटा छोड़ गए

शहीद के चचेरे भाई महेश यादव ने कहा, ‘राजेश का 2014 में इंडियन आर्मी में सैनिक के पद पर चयन हुआ था। 508 एएससी बटालियन में पहली पोस्टिंग हुई। फिलहाल वे लेह में पदस्थ थे। शहीद राजेश यादव अपने पीछे पत्नी, 6 साल की बेटी दिव्या और 4 साल का बेटा अंश छोड़ गए हैं। परिवार गांव में रहकर खेती करता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top