अबैध सागौन की लकड़ी परिवहन करते हुए महिंद्र जाइलो गाड़ी की जप्त

 अबैध सागौन की लकड़ी परिवहन करते हुए महिंद्र जाइलो गाड़ी की जप्त

सागर।  गौरझामर में लगातार हो रही है अबैध सागौन की कटाई को लेकर वन विभाग सक्रियता दिखाते हुए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौरझामर वन परिक्षेत्र मैं लगभग 22 बीटो में अवैध सागौन कटाई की खबरें लगातार पेपरो की सुर्खियों में बनी रहती हैं  वहीं बुधवार की रात को विभाग को मिली जानकारी की जंगल से बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी परिवहन की जा रही है तो तत्काल विभाग द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी कर एक महिंद्र जाइलो गाड़ी जिसका नंबर एमपी 04 BA 8666 नंबर की गाड़ी जिसमें लगभग 9 नग गीले सागौन की लठ्ठे पाए गए जिसकी कीमत लगभग₹50000 जबकि मौका से अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी फरार हो गया वहीं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन यश कुमार पिता हनुमान निवासी सहजपुर के नाम से आ रही है।वहीं मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ी 26 /11/ 2023 को जिस जिसका इकरा नाम हो गया था और यह गाड़ी रामदीप /प्रीतम यादव निवासी देचुआ के नाम से की गई थी वही वन विभाग के अधिकारी दीपांकर सिह ने बताया कि इस गाड़ी का मालिक रामदीप यादव है जो अपराध पंजीकृत क्रमांक 1597/23 किया गया है गाड़ी और लकड़ी को जप्त कर गाड़ी को राजस्त करने की कार्रवाई की जा रही है अपराधी मौके से फरार हो गया की तलाश की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top