कारगिल में सागर के आर्मी सैनिक शहीद

MP: कारगिल में सागर के आर्मी सैनिक शहीद

सागर। जिले की बंडा तहसील के क्वायला गांव निवासी सेना के सिपाही राजेश यादव (30)शहीद हो गए गए हैं। वे वर्तमान में कश्मीर के कारगिल क्षेत्र में तैनात थे। उनका शव सेना की एक विशेष टीम द्वारा हवाई मार्ग से भोपाल लाया जा रहा है। करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश का पिछले सप्ताह स्वास्थ्य बिगड़ा था। उन्हें एयरलिफ्ट कर लेह के सेना अस्पताल में भर्ती किया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर ऊधमपुर के सेना अस्पताल हेलीकॉप्टर से ले जाया गया लेकिन धुंध व कोहरा होने के कारण हेलीकॉप्टर लैण्ड नही कर पाया। जिसके बाद उन्हें पुनः लेह ले जाया गया जहां के अस्पताल में उन्होंने 25 दिसंबर को अंतिम सांस ली। शहीद राजेश का शव गुरुवार देर रात मिलिट्री हॉस्पिटल सागर पहुंचेगा। जहां से कल शुक्रवार सुबह 8 बजे सेना के वाहन द्वारा क्वायला गांव पहुंचाया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top