भोपाल के गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में होम्योपैथी का सेमिनार संपन्न हुआ

भोपाल के गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में होम्योपैथी का सेमिनार संपन्न हुआ

MP: मध्य प्रदेश के शासकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज भोपाल के सहयोग से MP CG HHF Team के द्वारा होम्योपैथिक पर सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में सागर से डॉक्टर शिल्पा ताम्रकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में एवं वर्तमान में महिलाओं में हो रही जटिल बीमारियां जैसे PCOD,OVERIAN CYST, Hemorrhagic Cyst बच्चेदानी की गांठे, योनि का इन्फेक्शन ,सर्वाइकल कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर आदि जटिल बीमारियों के बारे में बताया एवं होम्योपैथी द्वारा ठीक हुए मरीजों की चर्चा की एवं CASES दिखाएं ।
सेमिनार में सहयोगी वक्त के रूप में पांढुर्णा से डॉक्टर चंद्रिका सूद नागपाल एवं नरसिंहपुर से डॉक्टर सुनील पटेल रहे उन्होंने भी होम्योपैथी चिकित्सा के बारे में बताया एवं अपने CASE
दिखाएं।
सेमिनार को सफल बनाने में डॉ अतुल ताम्रकार, सागर एवं डॉ विक्रम चावला ,जबलपुर का विशेस योगदान रहा । इस तरह के होम्योपैथिक सेमिनार मध्य प्रदेश के सभी जिलों में होते रहेंगे जिससे होम्योपैथी चिकित्सा का विकास हो सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top