खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने मकरोनिया क्षेत्र में स्थित मीट मार्केट का किया निरीक्षण
सागर।आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन के आदेश एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में सागर नगर के मकरोनिया क्षेत्र में स्थित मीट चिकन, मछली, अंडा की दुकानों एवं मीट मार्केट का औचक निरीक्षण खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा व्यवसाय में लगे लोगों को अपने प्रतिष्ठान में साफ सफाई का ध्यान रखने की निर्देश दिए गए। एफएसएसएआई द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन लाइसेंस की जांच की गई, मौके पर विकास चिकन, मछली शॉप सनराइज एट सेंटर पर एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। मकरोनिया स्थित मीट मार्केट में पप्पू रैकवार द्वारा संचालित दुकान का रजिस्ट्रेशन एक्सपायरी पाया गया। उक्त सभी पर सुधार सूचना की कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य दुकान एसबीएन चिकन ताजा चिकन शॉप पर रजिस्ट्रेशन पाए गए।