कोचिंग से लौट रहे छात्रों के दो गुटों में झगड़ा; सिर पर गोली लगने से एक छात्र की मौत

कोचिंग से लौट रहे छात्रों के दो गुटों में झगड़ा; सिर पर गोली लगने से एक छात्र की मौत

ग्वालियर। बीती रात शहर के मुरार चौराहे पर कोचिंग से लौट रहे 17 वर्षीय इमरान को दो बाइक पर सवार छह युवकों ने गोली मार दी। गोली लगने इमरान की मौत हो गई है। छात्र के बैग से मिले कुछ दस्तावेज से उसकी पहचान हुई है। उसके परिजन को रात में ही सूचना दे दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के बाद शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है। बता दें शहर के उपनगर मुरार छह नंबर चौराहा पर शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे बाइक सवार छात्रों पर दो अन्य बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने गोलियां दाग दीं। घटना में 17 वर्षीय छात्र इमरान खान निवासी शिवाजी नगर थाटीपुर के सिर में गोली लगी, जबकि उसका दोस्त बच गया। घटनास्थल से निकल रहे राहगीरों ने छात्र को पहले बिड़ला हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन वहां छात्र को भर्ती न करते हुए न्यू जेएएच भेज दिया गया। जब छात्र को लेकर न्यू जेएएच पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस स्पॉट पर पहुंची, लेकिन छात्र को अस्पताल ले जाने की सूचना पर पुलिस न्यू जेएएच पहुंची है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।मृतक की पहचान 17 वर्षीय इमरान खान निवासी शिवाजी नगर थाटीपुर के रूप में हुई है। मृतक इमरान के पिता टेंट का काम करते हैं। हत्या से पहले हुआ झगड़ा

मुरार पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो हत्या के स्पॉट पर करीब 10 से 12 लड़के झगड़ते नजर आ रहे हैं। रात का समय होने पर फुटेज इतने साफ नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक 12वीं का छात्र है। इमरान और प्रिंस थाटीपुर में कोचिंग आए थे। पहले थाटीपुर में छात्रों के गुट में झगड़ा हुआ है। उसके बाद यह दोनों गुट मुरार छह नंबर चौराहा पहुंचे और यहां भी झगड़ा हुआ है। आखिर में वहां गोलीबारी हुई और एक छात्र की मौत हो गई है। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top