BMC परिसर से डॉक्टर की पल्सर बाइक चोरी, चोरो के बड़े इस इलाके में हौसले

बीएमसी परिसर से डॉक्टर की पल्सर बाइक चोरी, चोरो के बड़े इस इलाके में हौसले

सागर। इन दिनों शहर में वाहन चोरों के हौसले देखते ही बन रहे हैं। दरअसल पलक झपकते ही चोर बाइको पर हाथ साफ कर रहे हैं। शुक्रवार की शाम बीएमसी परिसर से एक डाक्टर की ही बाइक चोरी हो गई। जिसकी शिकायत डाक्टर ने पुलिस से की हैं। बता दें बीएमसी परिसर में यह पहला बाइक चोरी होनी की घटना नहीं हुई है, इससे पहले भी कई बार परिसर से बाइक चोरी हो चुकी हैं। बीएमसी और जिला अस्पताल से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। शुक्रवार को बीएमसी परिसर से एक काली पल्सर क्रमांक एमपी 40 एमएस 8813 पाकिंग से चोर चोरी कर ले गए। जबकि पार्किंग परिसर में ठेकेदार के कई लड़के वहां पर पार्किंग वसूली पर लगे हुए हैं। ऐसे में वहां से बाइक चोरी होना बड़ी बात है। हद तो यह हो गई जब बीएमसी के डाक्टर की बाइक ही चोरी हो गई। डा. अभिलाष दांगी ने गोपालगंज पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अध्ययन करने के लिए बीएमसी की लाइब्रेरी में गया था। तब उन्होंने अपनी बाइक लाइब्रेरी के सामने ही खड़ी कर दी थी। जब वह करीब 8 बजे वापिस लौटा तो देखा कि उनकी बाइक नहीं थी। गाड़ी चोरी होने की आशंका पर बीएमसी परिसर पर लगे हुए कैमरे की रिकार्डिंग देखने पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाड़ी को चोरी करके ले जाता दिख रहा है। पूर्व में भी बीएमसी परिसर से बाइक चोरी होने की घटनाएं होती आ रही हैं। लेकिन उचित पुलिस कार्रवाई न होने के कारण चोर पकड़े नहीं जाते, इस कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया और अब तो वह दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटनाएं करने लगे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top