Wednesday, December 3, 2025

निर्दलीय प्रत्याशी को सपाक्स और ओबीसी महासभा ने दिया समर्थन

Published on

spot_img

निर्दलीय प्रत्याशी को सपाक्स और ओबीसी महासभा ने दिया समर्थन

सागर। सागर विधानसभा में सपाक्स पार्टी और ओबीसी महासभा ने सागर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उमेश त्राहिमाम को अपना समर्थन दे दिया है। ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष हेमराज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी उमेश को समर्थन पत्र दिया है। वहीं सपाक्स पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरुण चौबे ने भी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सागर में निर्दलीय प्रत्याशी उमेश त्राहिमाम को समर्थन पत्र दिया है। सपाक्स के अरूण चौबे ने बयान जारी कर कहा कि सपाक्स ने सागर में अपना कोई अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया हैं। लेकिन हमारी पार्टी हमेशा युवाओं और नई सोच वाले लोगों का समर्थन करती है।

उमेश त्राहिमाम पत्रकारिता के माध्यम से सागर की चिंता करते रहे है। ईमानदार व साफ छवि है। दूसरी तरफ राजनीतिक दल पूंजीपतियों की दल हो गए हैं। इसलिए सागर विधानसभा में सपाक्स पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी उमेश त्राहिमाम को अपना समर्थन दिया है। हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके पक्ष में काम करने जुट गए है। वहीं ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष हेमराज सिंह ने कहा कि सागर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश त्राहिमाम निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकार हैं। वे ओबीसी वर्ग से आते है। ओबीसी परिवार के सदस्य पर सागर के सभी वर्गों ने विश्वास जताया है। सागर जिला ओबीसी महासभा न केवल उमेश त्राहिमाम का समर्थन करती है। बल्कि सागर विधानसभा क्षेत्र का पूरा ओबीसी समाज निर्दलीय प्रत्याशी उमेश के साथ मजबूती से खड़ा है और ओबीसी के सभी जाति वर्ग सदस्य भारी संख्या में पक्ष में काम करेंगे।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...