स्पा सेंटर में पुलिस ने मारी रेड, देह व्यापार के आरोप में 5 महिला सहित 7 गिरफ्तार 

स्पा सेंटर में पुलिस ने मारी रेड, देह व्यापार के आरोप में 5 महिला सहित 7 गिरफ्तार 

भोपाल। मिसरोद इलाके में स्पा सेंटर पर दबिश देकर पांच महिला समेत दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इसमें स्पा सेंटर का संचालक रेहान खान भी शामिल है। आरोपी स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कर रहे थे। इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि आशिमा मॉल के पास इवा नामक स्पा सेंटर में देह व्यापार किया जा रहा है। घटना की खबर लगते ही स्पा सेंटर पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक रेहान खान और शाहनाज हबीब अहमद निवासी फलावर सिटी बागसेवनिया सहित रीना, कृष्णा, सोनम, आरती और ग्राहक ब्रिज को पकड़ लिया। पुलिस ने जब स्पा सेंटर की तलाशी ली तो मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

पकड़े गए सभी आरोपी भोपाल के रहने वाले

पकड़े गए सभी आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं। अब तक की पड़ताल में सामने आया कि रेहान स्पा का संचालक है। शाहनाज से रिलेशन में है और आरोपी लंबे समय से स्पा सेंटर चलाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने शनिवार की रात 11:30 बजे स्पा में दबिश देकर पूरे मामले का भंडाफोड़ किया।

सभी आरोपी छोड़ दिए गए

एसआई श्वेता शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह आरोपियों को नोटिस देकर थाने से छोड़ दिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 3,4 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top