Wednesday, December 3, 2025

अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस, प्रशासन ने लिया एक्शन , 24 आदतन अपराधी 6-6 माह के लिए जिलाबदर

Published on

spot_img

अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस, प्रशासन ने लिया एक्शन , 24 आदतन अपराधी 6-6 माह के लिए जिलाबदर

सागर। विधानसभा चुनाव के चलते सागर जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड़ में है। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने आपराधिक गतिविधियों में लगातार शामिल रहने वाले 24 आदतन अपराधियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जिलाबदर अपराधियों को निर्धारित सीमाओं से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जारी आदेश के अनुसार आपराधिक गतिविधियां में लिप्त अपराधी मुब्बू उर्फ मुईउद्दीन उर्फ मुबारिक पिता कैया उर्फ युसुफ निवासी कजलीवन मैदान, भज्जू उर्फ धरमू पिता मिठठन उर्फ धनश्याम यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम मझपुरा नरवां, नदीम उर्फ शाहिद पिता मो. अब्दुल रशीद उर्फ मगन मुसलमान उम्र 38 साल निवासी 8 मुहाल सदर, दशरथ पिता उधम सिंह अहिरवार उम्र 43 साल निवासी ग्राम जामघाट, शुभम पिता बब्लू उर्फ बलराम अहिरवार उम्र 21 साल निवासी मड़िया विट्ठल नगर, जित्तू उर्फ जितेन्द्र पिता दुर्गाप्रसाद यादव उम्र 25 साल निवासी बीएमसी के सामने तिरूपतिपुरम कालोनी, शरद पिता राधेष्याम जड़िया उम्र 25 निवासी विवेकानंद वार्ड, सलामत पिता बाहिद खान उम्र 37 साल निवासी महाराणा प्रताप वार्ड गढ़ाकोटा, मुलायम सिंह पिता अच्छेलाल लोधी उम्र 43 साल निवासी ग्राम उजनेठी, मृगेन्द्र पिता हनुमत ठाकुर उम्र 45 साल निवासी सरखेड़ा, शब्बीर हसन पिता सकूर कुरैशी उम्र 65 साल निवासी ग्राम बरोदियां नोनागिर, इमरान पिता शब्बीर हसन कुरैशी उम्र 36 साल निवासी ग्राम बरोदिया नोनागिर, रामेश्वर पिता बलराम सिंह ठाकुर उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बारछा, अंकित पिता रप्पी उर्फ रामपाल सिंह तोमर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अटा, छुटटू उर्फ छुटटन उर्फ अमित पिता कलू उर्फ विजय नायक उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्र. 13 रहली, भरत पिता हरिराम लोधी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गनयारी, मुकेश उर्फ डॉन पिता मुलायमसिंह लोधी उम्र 30 निवासी वार्ड क्र. 14 किसानी मुहल्ला बंडा, कलू उर्फ महेन्द्र पिता घूमन लोधी उम्र 35 उम्र 30 निवासी वार्ड क्र. 14 किसानी मुहल्ला

बंडा, कलू उर्फ महेन्द्र पिता घूमन लोधी उम्र 35

साल निवासी ग्राम मोकलमऊ, कामता पिता

थानसिंह अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम

बम्होरी बीका, संदीप पिता गंगाराम अहिरवार उम्र

24 साल निवासी वार्ड क्र. 5 थाना खिमलासा,

विजय पिता भगतसिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष

निवासी ग्राम इमलिया, अन्नू उर्फ अनिल पिता कलू

उर्फ विजय नायक उम्र 37 साल निवासी वार्ड

क्र. 13 रहली, वीरेन्द्र पिता गोविंद सिंह राजपूत

उम्र 30 साल निवासी ग्राम रजवांस, हीरेन्द्र पिता

गोविंद सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम ,रजवांस को 6-6 माह की अवधि के लिए सागर ,जिला और आसपास के सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया है।

उनके खिलाफ न्यायालय में प्रकरण चल रहा है तो वह नियत पेशी पर न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे। लेकिन इसके पहले अनावेदकों को थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी। साथ ही न्यायालय में पेशी होने के बाद जिला दंडाधिकारी उम्र 30 साल निवासी ग्राम रजवांस, हीरेन्द्र पिता गोविंद सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रजवांस को 6-6 माह की अवधि के लिए सागर जिला और आसपास के सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया है।

उनके खिलाफ न्यायालय में प्रकरण चल रहा है तो वह नियत पेशी पर न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे। लेकिन इसके पहले अनावेदकों को थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी। साथ ही न्यायालय में पेशी होने के बाद जिला दंडाधिकारी के आदेश का पालन सुनिश्चित करना होगा।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...